लखनऊ में अक्षय तृतीया पर 200 करोड़ का हुआ कारोबार

# ## Business

(www.arya-tv.com) अक्षय तृतीया पर इस बार राजधानी लखनऊ में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। गहनों के साथ लोगों ने बड़े पैमाने पर कार और बाइक भी खरीदी। बाजार के जानकारों ने बताया कि करीब 300 कार और 2000 से ज्यादा बाइक की बिक्री इस बार अक्षय तृतीया पर हुई। इससे करीब 100 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक और शादियों के लिए खरीदे गए गिफ्ट से भी बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।

लखनऊ में बिक्री के मामले में यह साल काफी बेहतर रहा। कोविड की वजह से पिछले दो साल में अक्षय तृतीया का बाजार बिल्कुल ठंडा रहा। मगर, इस बार स्थिति पहले से काफी बेहतर रही। सराफा के साथ ऑटो- मोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल की दुकानों पर ठीक-ठाक भीड़ रही। हालांकि, मोबाइल शॉप और गिफ्ट की दुकानों पर सहालग और ईद की वजह से भी भीड़ काफी थी।

10 साल में 24,000 रुपए महंगा हुआ सोना

सोने का भाव पिछले दस साल में लगातार बढ़ता गया है। मगर, इस बार इसका असर बाजार पर नहीं पड़ा। दस साल में सोने का भाव करीब 24 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा है। साल 2012 में अक्षय तृतीया के दिन सोना 29500 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब 53,500 रुपए प्रति तोला तक पहुंच गया है। इस बार बिक्री पिछले कई सालों की तुलना में ठीक थी। कारोबारी आदिश जैन ने बताया कि इस बार शादियों के लिए बहुत मुहूर्त हैं। ऐसे में लोगों ने अक्षय तृतीया पर शादियों की खरीददारी भी की।

हीरा और पन्ना भी खूब बिका है

इंदिरा नगर के भूतनाथ बाजार में इस बार 12 लाख 70 हजार रुपए का हार बिका है। आदिश जैन ने बताया कि खुदरा कारोबारियों के यहां करीब 30 किलो सोना और 120 किलो चांदी की बिक्री हुई है। हालांकि, ब्रांडेड और ग्रामीण सेक्टर के सराफा कारोबारियों को जोड़ दिया जाए तो सोने की बिक्री 80 किलो के पार पहुंची है। सूत्रों का कहना है कि हजरतगंज स्थित एक शोरूम में इस बार करीब 25 लाख रुपए का हार बिका है। सोने के अलावा लोगों को हीरे और पन्ना में भी काफी खरीददारी की गई है।

छुट्‌टी की वजह से रजिस्ट्री नहीं करा पाए लोग

शादी और खरीददारी के लिए दिन तो बहुत अच्छा रहा, लेकिन जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री कराने वालों को निराशा हाथ लगी। ईद की वजह से सरकारी अवकाश था। ऐसे में रजिस्ट्री कराने वालों को निराशा हाथ लगी। गोमती नगर विभूति खंड निवासी अविनाश राय ने बताया कि ईद के अवकाश की वजह से रजिस्ट्री नहीं करा पाए हैं। अब 11 मई को दिन शुभ मिला है, उसी दिन रजिस्ट्री कराने के साथ गृह प्रवेश भी करेंगे।