33 साल बड़ा है महिला का प्रेमी, पैसों की लालच में बनाया था बॉयफ्रेंड, अब हो गया सच्चा प्यार!

# ## International

(www.arya-tv.com) कहते हैं प्यार अंधा होता है, वो जाति, धर्म, उम्र, लिंग, रंग, रूप, कद आदि का भेद नहीं करता. पर कई बार इंसान अपने आप प्यार में नहीं पड़ता, बल्कि सामने वाले का रुपये-पैसा और रुतबा देखकर जबरदस्ती उसको अपने प्यार में गिरने पर मजबूर कर देता है. ऐसे झूठे प्यार का सफर लंबा नहीं होता. हालांकि, अमेरिका के एक कपल का प्यार शुरू तो इसी तरह हुआ था, पर अब वो मजबूत हो चुका है क्योंकि वो प्यार में झूठ से सच की ओर बढ़ चुके हैं. दोनों की उम्र (30 year old girlfriend 63 year old boyfriend) का फर्क जानकर आपको जरूर हैरानी होगी.

डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाली 30 साल की कैरी लेग (Carrie Leigh) के बॉयफ्रेंड का नाम रैंडी (Randy) है, जो 63 साल के हैं और उम्र में उनसे 33 साल (Boyfriend girlfriend 33 years age gap) बड़े हैं. दोनों की मुलाकात टिंडर पर हुई थी. हुआ यूं कि कैरी, डेटिंग करने के लिए लड़कों की तलाश में थीं, जब उन्हें उनकी उम्र के लड़के नहीं मिले, तो उन्होंने बड़ी उम्र के लड़कों को चुना. रैंडी और कैरी एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़ गए और बात-बात में पता चला कि रैंडी बिजनेस ट्रिप्स पर विदेश घूमते रहते हैं.

पैसों के लिए बनाया उम्रदराज बॉयफ्रेंड
यूट्यूब चैनल लव डोंट जज पर हाल ही में दोनों आए थे जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों के बारे में बात की. कैरी ने बताया कि जब उन्हें रैंडी के बारे में और उनकी धन-दौलत के बारे में पता चला, तो उन्होंने सोचा कि वो उनको बॉयफ्रेंड बना लें और उनके पैसों का इस्तेमाल करने लगें. सिर्फ पैसों के लिए उन्होंने उनको प्रेमी बना लिया. रैंडी उन्हें कई बार पैसे देते थे और उन्हें एक बीएमडब्लू कार भी दिला दी थी. यूट्यूब चैनल के वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ही यही था कि वो उनके पैसों को धीरे-धीरे निकलवाएं और अपने ऊपर खर्च करवाएं. करीब एक साल दोनों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस से बातें होती रहीं. एक साल बाद दोनों मिले. कैरी को लगा कि जिस व्यक्ति की वजह से उनकी जिंदगी बेहतर हो रही है, उससे एक बार मिलना तो बनता है.

कैरी के मन में जागा प्यार
रैंडी जब कैरी से मिले तो उनकी खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कैरी से कहा कि वो पैसों से जुड़ी अपने जीवन की सारी समस्याओं की लिस्ट तैयार करें और वो उन सबको हल कर देंगे. धीरे-धीरे कैरी को एहसास होने लगा कि रैंडी उनके लिए कितना कुछ कर रहे हैं. अचानक उनके मन में कैरी के लिए प्यार जागने लगा. कैरी ने अब ये साफ किया कि वो रैंडी का इस्तेमाल अब नहीं करतीं, उनके रुपयों को नहीं एंठती. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होती है. जब लोग उन्हें इतने बड़े बॉयफ्रेंड के साथ देखते हैं, तो उन्हें उनका पिता समझ लेते हैं.