30 और विश्वविद्यालयों पर UGC की नजर, तीन यूनिवर्सिटी पर क्‍यों लगाया बैन?

# ## Education

(www.arya-tv.com) राजस्‍थान के तीन विश्वविद्यालयों पर बैन लगने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में तीस और विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि यूजीसी ने राजस्‍थान के तीन विश्वविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश पर रोक लगा दिया है और इन तीनों विश्वविद्यालयों पर पांच साल के लिए बैन लगाया गया है. अब ये विश्वविद्यालय अगले पांच साल तक पीएचडी में एडमिशन नहीं दे पाएंगे. उन पर यह बैन 2029-30 तक रहेगा.

PHD Admission, UGC News: यूजीसी ने की थी जांच
यूजीसी ने इन तीनों विश्वविद्यालयों की जांच की थी, जिसमें यह पाया था कि इन विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रोटोकॉल समेत रिचर्स एडवाजरी कमेटी और थीसिस चेक करने जैसी गाइडलाइंस का उल्‍लंघन हो रहा है, जिसके बाद यूजीसी ने इन पर बैन की कार्रवाई की और पीएचडी दाखिले पर रोक लगा दिया. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजीसी अध्‍यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीएचडी कोर्स के महत्‍व पर जोर दिया है और बताया है कि इस मामले में अन्‍य विश्वविद्यालयों की भी जांच की जा रही है. नियमों के उल्‍लंघन पर इन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

UGC Chairman on Phd Guideline: क्‍या बोले यूजीसी चेयरमैन
एक मीडिया रिपोर्ट में यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार के हवाले से बताया गया है कि यूजीसी उन संस्‍थानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो यूजीसी के पीएचडी नियमों का पालन करने में नाकाम हैं. इसलिए यूजीसी अन्‍य कई विश्वविद्यालयों के पीएचडी कोर्स में एडमिशन व अन्‍य प्रक्रिया की जांच कर रहा है. अगर कोई भी विश्वविद्यालय पीएचडी नियमों का उल्‍लंघन करते पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.