पासवर्ड और OTP पूछकर बैंक खातों से उड़ाते थे रुपए;आगरा में साइबर फ्रॉड करने वाले तीन अरेस्ट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले 3 शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया किया है। शातिर युवक साइबर फ्रॉड के माध्यम से अगल-अलग खातों में पैसे भिजवाते थे।

थाना शाहगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर 3 युवकों को अरेस्ट कर लिया। आरोपी लोहामण्डी से शाहगंज की तरफ आ रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शानू के लिये काम करते हैं।

उनसे मिले एटीएम कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के हैं। वे लोगों को पैसों के लालच में उनसे खाते खुलवाते हैं। इन फर्जी सिम के माध्यम से शातिर सीधे लोगों से बात करके अपने आप को बिजलीकर्मी, बैककर्मी आदि बताकर धोखे से उनका पासवर्ड और ओटीपी पूछकर उनका खाता साफ कर देते हैं। शानू लोगों से धोखाधड़ी करके नैट बैंकिंग के जरिए पैसा ट्रांसफर कराता है।

98 एक्टिवेट सिम और 6 ATM कार्ड बरामद
आरोपी शहबाज उर्फ बन्टू पुत्र रियाज मौहम्मद निवासी मौहल्ला सराय थाना फतेहपुर सीकरी जनपद का रहने वाला है। वर्तमान में वह आगरा के कमाल खां नरीपुरा थाना शाहगंज क्षेत्र में रह रह था। आबिद पुत्र शहीद निवासी नई बस्ती, कटघर ईदगाह थाना रकाबगंज और संजीव त्यागी पुत्र रामवीर निवासी रघुपुरा थाना इरादतनगर आगरा का रहने वाला है। थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों से 6 एटीएम कार्ड,1 आधार कार्ड 98 सिम कार्ड एक्टीवेट, 1 मोटरसाइकिल और कागजात बरामद हुए हैं।