बारिश और बाढ़ से ट्रेनों पर लगा ब्रेक:गोरखपुर से चलने वाली 3 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  आनन्दनगर-गोण्डा खण्ड पर गैंजहवा-कौआपुर स्टेशन के मध्य भारी बारिश और बाढ़ के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। उत्तर पूर्व रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, “3 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट बदलकर और कुछ को रोककर और नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

11 अक्टूबर को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

  • 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।

11 अक्टूबर को रास्ते में रुककर चलेंगी यह ट्रेनें

  • 05447 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन गाड़ी बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।
  • 05375 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।
  • 05447 गोरखपुर- सुभागपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी।
  • 05376 गोंडा-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी।
  • 05376 गोंडा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी से चलाई जाएगी।

11 अक्टूबर को मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेन

  • 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गाेंडा के रास्ते चलाई जाएगी
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।

15 अक्टूबर से निरस्त रहेगी गोरखपुर- सीवान पैसेंजर ट्रेन
उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग हो रहा है। निर्माण के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 15 अक्टूबर से गोरखपुर-सीवान सहित 12 पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर और नियंत्रित करके चलाया जाएगा। इसके अलावा 12, 15 और 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

गोरखपुर रूट की यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन।
  • 15 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05154 नंबर की गोरखपुर-सीवान पैसेंजर।

गोरखपुर वाया सहरसा-आनंद विहार चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04062/04061 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में एसी थ्री टियर और टू टियर के एक-एक, जनरल सेकेंड क्लास के 6 और स्लीपर क्लास के 13 कोच लगाए जाएंगे।

यह होगी टाइमिंग
04062 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 21, 25 और 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 03.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर शाम 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

जबकि 04062 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 22, 26 और 29 अक्टूबर को शाम 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरौनी, छपरा होते हुए भोर में गोरखपुर से 03.02 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर और बरेली होते हुए दूसरे दिन रात 08.10 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।