CBSE ने 29 स्‍कूलों को जारी किया नोटिस, लिस्‍ट में कहीं आपका स्‍कूल तो नहीं? यहां कर लें चेक

# ## National

(www.arya-tv.com) सीबीएसई बोर्ड ने 29 स्‍कूलों को नोटिस जारी किया है. इस लिस्‍ट में दिल्‍ली बेंगलुरू, भोपाल, पटना से लेकर वाराणसी तक के स्‍कूल शामिल हैं. सीबीएसई ने इन स्‍कूलों पर नियमों के उल्‍लंघन के कारण ये कार्रवाई की है. इन स्‍कूलों को बोर्ड की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि 18, 19 दिसंबर को सीबीएसई की टीम ने कुछ स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

किन किन शहरों के स्‍कूलों को नोटिस
सीबीएसई की टीम ने 18 दिसंबर को दिल्ली, बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) के स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान कुछ स्‍कूलों को नियमों का उल्‍लंघन करते पाया गया. अब इन स्‍कूलों को नोटिस जारी किया गया है, जिन स्‍कूलों को नोटिस जारी किया गया है. उनमें से सबसे अधिक स्‍कूल दिल्‍ली के हैं. दिल्‍ली के लगभग 15 स्‍कूलों को सीबीएसई ने नोटिस जारी किया है. इसी तरह वाराणसी, पटना, अहमदाबाद, बिलासपुर और बेंगलुरू के दो-दो स्‍कूल शामिल हैं.

स्‍कूल के नाम  राज्‍य 
राजकीय प्रतिभा विकास स्कूल, त्रिलोकपुरी, संगम विहार दिल्ली
होप हॉल फाउंडेशन स्कूल, सेक्टर-7, आरके पुरम दिल्ली
राजकीय प्रतिभा विकास स्कूल, त्रिलोकपुरी, संगम विहार दिल्ली
केंद्रीय विद्यालय स्कूल, ब्लॉक-4 के सामने, नेहरू नगर दिल्ली
नव प्रयास पब्लिक स्कूल, विजय नगर, पटपड़गंज रोड दिल्ली
ऑक्सफोर्ड स्कूल, जामिया नगर, ओखला दिल्ली
न्यू कृश्ना मॉडल पब्लिक स्कूल, रजौरी दिल्ली
सेंट मेरीज़ गर्ल्स स्कूल, महर्षि दयानंद मार्ग, झरोदा दिल्ली
सेंटल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-10, द्वारका दिल्ली
वाह शक्ति पब्लिक स्कूल दिल्ली
दीन दयाल पब्लिक स्कूल दिल्ली
इंडस्ट्रियल कमेंट स्कूल दिल्ली
सेंट्रल पब्लिक स्कूल दिल्ली
न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
ईस्ट इंडिया मॉडर्न स्कूल, इंद्रपुरी दिल्ली
गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
निर्माण हाई स्कूल, वटवा अहमदाबाद  गुजरात
श्री अकादमी टेक्नो स्कूल बेंगलुरु  कर्नाटक
राज इंग्लिश स्कूल, चित्रकूट बेंगलुरु कर्नाटक
न्यू इण्डियन पब्लिक स्कूल भोपाल मध्‍य प्रदेश
सत्य इंटरनेशनल, मोहन, गोसाईचक पटना बिहार
एकलव्य शैक्षणिक परिसर, पटना बिहार
हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरुआं, चंदौली वाराणसी उत्तर प्रदेश
सेंट कैथी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, जालापुर वाराणसी उत्तर प्रदेश
आदर्श मेडिकल अकादमी बिलासपुर छत्तीसगढ़
ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बिलासपुर, छत्तीसगढ़

कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि इन स्‍कूलों में सीबीएसई के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान छात्रों की वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्रों का नामांकन पाया.इसके अलावा कई स्‍कूल सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए.