(Sachin kumar )
(aryatv webdesk lko)-बुद्धवार की सुबह जब लोगो ने रोज की तरह अपने फेशबुक को खोला तो उन्होंने देखा एक युवक अपने बारे में कुछ बता रहा है ,कुछ देर बाद वह युवक कैमरे को हटा कर फासी के फंदे में लटक गया ,और यह पूरा वाक्या पुरे 2750 देखते रहे पर उन्होंने सिर्फ मनोरंजन की तरह ही इसे देखा ,किसी ने कोई खास कदम नही उठाया ,और न हीं पुलिस को खबर दी . यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है जिसमे एक 24 वर्षीय युवक ने फेसबुक LIVE करके खुदकुशी कर ली. यह घटना बुधवार सुबह की है. इस घटना को फेसबुक लाइव पर 2750 लोग देख भी रहे थे, पर किसी ने भी पुलिस को और न ही उसके परिजनों को इसकी खबर तक नही दी बस मनोरंजन की तरह देखते रहे . मृतक की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई है.फेसबुक live से पता चला है कि भारतीय सेना में भर्ती होने में विफल होने के चलते मुन्ना कुमार ने आत्महत्या की है. आगे उसने कहा कि वह भारतीय सेना में भर्ती होने में बार-बार विफल होने की वजह से इस घातक कदम को उठा रहा है. इस दौरान जैसे ही कैमरा लुढ़का, उसने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.
इसके अलावा मुन्ना कुमार ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपने संघर्ष के बारे में लिखा है. साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है. इस घटना को फेसबुक लाइव पर 2750 से ज्यादा लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी इसको लेकर कोई खास कदम नही उठाया . पुलिस ने मुन्ना कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .