UP में 5 दिन में कोरोना से 4 की मौत:हरदोई में 27 साल की युवती ने तोड़ा दम, सबसे ज्यादा केस लखनऊ में

# ## UP

(www.arya-tv.com)  24 घंटे में कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 36 मामले लखनऊ में आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 31 और गाजियाबाद में 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 938 हो गई है। 132 लोग रिकवर भी हुए हैं।

गुरुवार को हरदोई में कोरोना से 27 की युवती की मौत हुई है। प्रदेश में 5 जून से 9 जून के बीच 4 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। इसमें प्रयागराज में 2 और हरदोई, इटावा में 1-1 की मौत हुई है। इससे पहले अप्रैल में 11 और मई में 13 लोगों की मौत हुई है।

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा केस

जिला नए केस एक्टिव केस रिकवर केस
लखनऊ 36 194 40
गौतमबुद्ध नगर 31 161 20
गाजियाबाद 13 71 7
कानपुर नगर 8 30 4
प्रयागराज 4 24 0

कोरोना की वजह से मंत्री खुद नहीं कर सके नामांकन
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के चलते गुरुवार को विधान परिषद के नामांकन में शामिल नहीं होने पाए। उनकी गैर मौजूदगी में उनके प्रस्तावक मंत्री सतीश शर्मा ने नॉमिनेशन पेपर फाइल किया।

नरेंद्र कश्यप मंत्री बीते 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण VVIP गेस्ट हाउस में आइसोलेट है। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं है। विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन के दौरान सोमवार को सभी मंत्री-विधायकों की कोरोना जांच की गई थी। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी।

24 घंटे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 96 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। अधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि अब तक 33 करोड़ 04 लाख 26 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

लखनऊ के अस्पतालों को अलर्ट जारी
गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 36 मामले रिपोर्ट हुए। इस दौरान 40 रिकवर हुए हैं। लखनऊ के सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। किसी को भी फिलहाल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सबसे ज्यादा चिनहट में लोग संक्रमित मिले हैं। यहां 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि सिल्वर जुबली इलाके में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कैसरबाग में 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाई जा चुकी हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।