मुंबई हमले में शहीद सिपाही को मिला प्रमोशन, आतंकी अजमल कसाब की फायरिंग में लगी थी गोली

# ## National

महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही ड्राइवर अरुण चित्ते, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे, उन्हें मरणोपरांत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया गया है. यह पदोन्नति आदेश 1 जून से प्रभावी हुआ है.

चित्ते 10 साल तक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर के चालक के रूप में कार्यरत थे. 26 नवंबर 2008 को आतंकियों मोहम्मद अजमल कसाब और अबू इस्माइल द्वारा पुलिस अधिकारियों पर की गई गोलीबारी में चित्ते शहीद हो गए थे.

अरुण चित्ते के परिवार को पदोन्नति आदेश सौंपा गया
मुंबई पुलिस आयुक्तालय में मंगलवार (3 जून) को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने अरुण चित्ते के परिवार को पदोन्नति आदेश सौंपा.

इस मौके पर उनके परिवार को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि चित्ते की बहादुरी और बलिदान को भी सार्वजनिक रूप से सराहा गया. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से साझा की और इसे गर्व और भावुकता का क्षण बताया.

गर्व और भावनाओं से भरा दिन रहा- मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा, “हमारे लिए गर्व और भावनाओं से भरा दिन रहा. हमें उनके परिवार को आमंत्रित करने और इस बहुप्रतीक्षित पदोन्नति का आदेश सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह हमारी ओर से एक छोटा-सा प्रयास है, जिससे उनकी देश सेवा को वह सम्मान मिल सके जिसकी वह हकदार हैं.”

पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए थे शहीद अरुण चित्ते

अरुण चित्ते अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं. यह पदोन्नति न केवल उनके परिवार के लिए सम्मान की बात है, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे एक साधारण पुलिसकर्मी ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.

चित्ते का नाम अब न केवल 26/11 के वीरों में शामिल है, बल्कि यह पदोन्नति उनके बलिदान को स्थायी श्रद्धांजलि के रूप में भी देखी जा रही है.