26 बच्चों को बंधक बनाने वाला सिरफिरा देर रात मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षित निकाले गए बच्चे

# ## Lucknow

फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरेली-इटावा हाईवे स्थित गांव करथिया में 26 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने नौ घंटे बाद मुठभेड़ में मार गिराया है। डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है। बेसमेंट में रखे गए सभी बच्चे सकुशल रात एक बजे निकाल लिए गए। डीजीपी ने कहा कि कानपुर आइजी मोहित अग्रवाल की अगुवाई वाली पुलिस टीम पर उसने हमला बोला। बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया।

बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था। योगी के निर्देश पर लखनऊ की एटीएस टीम मोहम्मदाबाद के लिए रवाना की गई थी।

क्या है पूरा मामला
थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी शातिर सुभाष बाथम केने घर में गांव के 20 बच्चों को सुनियोजित ढंग से बंधक बना लिया था। शातिर अपराधी सुभाष अपने मौसा की हत्या के मामले में जेल में बंद रहा वह जमानत पर छूटा था।

सुभाष को समझाने के लिए उसके दरवाजे पर परिजनों को भी भेजा गया लेकिन वह घर वालों से भी बात करने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे ढेर कर दिया और सभी बच्चों को सकुशल निकाल लिया है।

सुभाष के घर में उसकी पत्नी व बच्चे भी बंद थे बताया गया है कि मामले की जानकारी प्रधानमंत्री को भी दी गई थी।