तेल(www.arya-tv.com) भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बसे मेनेसा यहूदी समुदाय के बच्चों और बुजुर्गो सहित कुल 252 सदस्य इजरायल में अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए मंगलवार को बेन-गुरियों हवाई अड्डा पहुंचे। इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इजरायल सरकार ने अक्टूबर 2020 में इनके आव्रजन को औपचारिक मंजूरी दी थी।
हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सभी लोग आव्रजन प्रक्रिया से गुजरे। हवाई अड्डे पर मौजूद मेनेसा यहूदी समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि करीब 90 फीसद ने अपनी आव्रजन प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही सभी को नेतान्या के निकट स्थित नोरदिया मोशाव के शावेई इजरायल केंद्र ले जाया जाएगा। शावेई इजरायल का एक गैर सरकारी संगठन है जो इजरायल वापस आकर बसने के इच्छुक यहूदियों के लिए अभियान चला रहा है।