(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में तीन दिनों में 20 हजार प्रतिदिन तक टेस्टिंग होने लगेगी और इस महीने के अंत तक 25 हजार तक टेस्टिंग करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग 25 हजार प्रतिदन करने का लक्ष्य दिया है। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि एंटीजेन टेस्ट लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयाराज और गोरखपुर में शुरू हो गया है और अब मेरठ मंडल के पांच जिलों में भी टेस्ट शुरू कर दिया जाएगा। टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए मशीनों को संचालित करने का काम जोरों पर है।
576 लोग संक्रमित पाए गए
मंगलवार को 576 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब तक 18 हजार 842 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। 12116 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 588 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल एक्टिव केस 6189 रह गए हैं। रिकवरी का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह प्रतिशत 64.13 तक पहुंच गया है।