आगरा (www.arya-tv.com) ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कमी जरूर आ रही है लेकिन सावधानी बरतने में कोई कसर नहीं छोड़नी है। दरअसल शहर में अब एक बड़ी समस्या ये भी हो गई है कि लोग जांच कराने नहीं जा रहे। अगर किसी को कोई दिक्कत महसूस हो भी रही है तो वह फैमिली डॉक्टर से उपचार पूछकर घर पर ही इलाज कर ले रहा है।
केस वही अस्पताल तक पहुंच रहे हैं, जहां समस्या गंभीर हो रही है। वैसे भी बीते सप्ताह जहां हर दिन 20 से नीचे नए केस रहे। इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही ग्राफ थोड़ा बढ़ा है। सोमवार को दिनभर में 24 मामले आए थे। रविवार को 18 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10201 हो चुके हैं। मृतक संख्या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 201 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9830 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 424144 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 421927 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 फीसद पर आ चुकी है।
कोरोना संक्रमित 25 मरीज ठीक हो गए। अब 201 सक्रिय केस हैं। एसएन के नेत्र रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के डाक्टर की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, सूर्या नगर निवासी दंपती, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती लादूखेडा, सूरज विहार कालोनी सिकंदरा, हींग की मंडी, नगला महादेव बमरौली, गवर्नमेंट लेदर इंस्टीटयूट नुनिहाई, विश्वकर्मा ग्रीन निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10201 पहुंच गई है। 9830 मरीज ठीक हो चुके हैं, 170 मरीजों की मौत हुई है।
