(www.arya-tv.com) तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 23वां दिन पूरा हो चुका है लेकिन किसानों का आन्दोलन आज भी जारी हैं। इस बीच सरकार अलग.अलग तरीके से किसानों को समझाने और मनाने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के किसानों की कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे। वे कृषि कानूनों के फायदे बताएंगे।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि प्रधानमंत्री को किसानों से बात करनी चाहिए। कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे।
किसानों का कहना है कि वे कृषि कानून के खिलाफ लंबी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए ज्यादा टेंट लगा रहे हैं।
2 दिन पहले ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि नए कानून किसानों के फायदे के लिए हैं।
तोमर ने गुरुवार को किसानों के नाम चिट्ठी भी लिखिए जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य डैच्द्ध समेत दूसरी चिंताओं पर भरोसा दिया। मोदी ने किसानों के साथ.साथ पूरे देश से तोमर की चिट्ठी को पढ़ने की अपील करते हुए इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।