22 वर्षीय पूजा नाम की महिला ने मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदह

Prayagraj Zone UP

महोबा। (www.arya-tv.com) कोतवाली के ग्राम डड़हतमाफ में गुरुवार शाम को एक युवती ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। शोर सुनकर दौड़े लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। हालांकि गंभीर रूप से झुलसी होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डड़हतमाफ निवासी 22 वर्षीय पूजा पत्नी तुलसीदास अहिरवार ने गुरुवार की शाम को सूना घर पाकर दरवाजे बंद किए और शरीर पर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली। जब ग्रामीणों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह दौड़ पड़े और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तबतक पूजा काफी जल चुकी थी। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूजा के पिता ग्राम बरी निवासी कालकादीन ने बताया कि पूजा मानसिक रूप से बीमार थी। चार माह पहले उसकी शादी कराई थी। गरीबी के चलते उसका उपचार नहीं करा पाए थे। सूचना पर नायब तहसीलदार रामकरन वर्मा और पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ की और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।