UP के 22 PCS अधिकारी अब होंगे IAS, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर से नोएडा तक के अफसरों की पूरी लिस्ट देखें यहां

# ## National

उत्तर प्रदेश में प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है. ये सभी अधिकारी अब भारतीय प्रशासनिक सेवक होंगे. इन सभी का बैच अलॉटमेंट जल्द होगा. प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर 22 PCS अधिकारी, IAS के तौर पर प्रोन्नत किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में नियुक्ति अनुभाग के विशेष सचिव विजय कुमार द्वारा हस्तक्षारित पत्र में कहा गया है कि- भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्ति विषयक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या-14015/22/2025-AIS-I(S-II&III)-B, दिनांक 09 जुलाई, 2025 की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझसे आपसे यह कहने की अपेक्षा की गयी है कि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में भारत सरकार की उक्त अधिसूचना की शर्तों के अधीन तत्‌काल कार्यभार ग्रहण करने तथा पी०सी०एस० के कार्यरत वेतनमान से अवमुक्त होने का प्रमाणक प्रतिहस्ताक्षरित कराकर अधोहस्ताक्षरी को अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें.

इन अफसरों का हुआ प्रमोशन
शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार भानु प्रताप यादव, दयाननंद प्रसाद ,विधान जायसवाल,विनोद कुमार गौड़, राजेश कुमार सिंह,सचिन कुमार सिंह,बलराम सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह भाटिया,बसंत अग्रवाल ,गुलाब चंद्र, राजेश कुमार, राम सुरेश वर्मा, योगेंद्र कुमार, रणविजय सिंह ,नीलम, देवी प्रसाद पाल, वंदिता श्रीवास्तव, अंजू लता, महेंद्र कुमार सिंह ,जय नाथ यादव, विनय कुमार सिंह IAS बने हैं.

किन पदों पर सेवाएं दे रहें अफसर
जो अफसर PCS से आईएएस बने हैं, उसमें भानु प्रताप यादव फिलहाल सहारनपुर में अपर आयुक्त, विधान जयसावल यूपी अधीनस्थ सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक, राजेश कुमार सिंह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव, बलराम सिंह- सिद्धार्थनगर के सीडीओ, शैलेंद्र कुमार भाटिया नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी, देवी प्रसाद पाल यूपी लोकसेवा आयोग के उपसचिव, अंजू लता, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

इसके साथ ही जयनाथ यादव संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, दयानंद प्रसाद अपर निदेशक, प्रयागराज, विनोद कुमार गौड़ उप सचिव यूपी लोक सेवा आयोग, सचिन कुमार सिंह संयुक्त निदेशक मंडी परिषद्, विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपसचिव, यूपी लोकसेवा आयोग, बसंत अग्रवाल अपर जिलाधिकारी हाथरस, वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वाराणसी, महेंद्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी अयोध्या, विनय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी बिजनौर के पद पर अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इनके साथ ही गुलाब चंद्र अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद, राम सुरेश वर्मा वक्फ न्यायाधिकरण सदस्य, रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी नोएडा, योगेंद्र कुमार मंडी परिषद् उपनिदेशक और नीलम अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को भी प्रोन्नत किया गया है.