21वीं बीबीडी क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अभय सिंह ने बेहतरीन फॉर्म में खेलते हुए 90 गेंदों पर 211 रन (30 चौके, आठ छक्के) ठोक डाले। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत द क्रिएटर्स ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को 302 रन के भारी अंतर से मात दी।
क्रिएटर्स ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में द क्रिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूनिटी क्लब की टीम 99 रन पर ढेर हो गई। द क्रिएटर्स के सतीश कुमार ने चार विकेट झटके।
दूसरे मैच में अरमान क्रिकेट अकादमी ने भी दमदार प्रदर्शन किया। कप्तान सर्वेश पटेल ने तूफानी अंदाज में 165 रन ठोकते हुए टीम को पांच विकेट पर 409 रन तक पहुंचाया। जवाब में एलसीए क्लब मात्र 11 ओवर में 52 रन पर सिमट गया।
अन्य मुकाबलों में मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट अरीना ने विजय यादव (156 रन) की शतकीय पारी की बदौलत सात विकेट पर 343 रन बनाए और लखनऊ व्हाइट्स को 90 रन पर रोककर 253 रन से जीत दर्ज की। वहीं पार्थ क्रिकेट अकादमी ने वेदांत भास्कर मिश्रा (129) और पीयूष सिंह (नाबाद 96) की पारियों के सहारे दो विकेट पर 323 रन बनाए और अवध अकादमी को 134 रन पर रोकते हुए 189 रन से जीत हासिल की।
