21 साल के खिलाड़ी से हारा पाकिस्तान, भारत से भी छीन चुका है वर्ल्ड कप, 4 दिन पहले किया इंटरनेशनल डेब्यू

# ## Game

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान की टीम एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट में भी मेडल नहीं जीत सकी. मेंस इवेंट के सेमीफाइनल में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 6 विकेट से हराया. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश को 65 रन का लक्ष्य मिला. 21 साल के रकिबुल हसन ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश को यादगार जीत दिलाई. रकिबुल ने 4 अक्टूबर को एशियन गेम्स से ही इंटरनेशनल डेब्यू भी किया. गोल्ड मेडल का मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच आज ही खेला जाना है.

अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. ऐसे में यह कठिन लक्ष्य दिख रहा था. बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम ने यह ओवर डाला. पहली गेंद पर यासिर अली ने छक्का जड़ा, तो दूसरी गेंद पर 2 रन लिया. तीसरी गेंद पर फिर यासिर ने एक बार फिर छक्का लगाया. इस तरह से पहली 3 गेंद पर 14 रन बन गए थे. चौथी गेंद पर यासिर ने 2 रन लिए. लेकिन वे 5वीं गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 16 गेंद पर 212 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. 3 चौका और 2 छक्का लगाया. अब बांग्लादेश को जीत के लिए एक गेंद पर 4 रन बनाने थे.