कल से शुरू हो रहा है मिनी वर्ल्ड कप, जानें चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स समेत सबकुछ

Game

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट की अहमियत वर्ल्ड कप से कम नहीं है. इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है. यह क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं. श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड एक ग्रुप में हैं. वहीं अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दूसरे ग्रुप में हैं.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. वहीं मैचों का टॉस दोपहर दो बजे होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.  इसके अलावा आप एबीपी न्यूज की वेबसाइट एबीपीलाइव.कॉम पर भी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों का स्कोर और मुकाबलों से जुड़ी सभी अपडेट्स हासिल कर सकेंगे.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम वहां भेजने से मना कर दिया था. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी. अगर टीम इंडिया फाइनल में जाती है तो खिताबी मैच भी दुबई में होगा.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल 

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च- दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

सेमीफाइनल और फाइनल मैच

4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)