(www.arya-tv.com)प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 2015 में पेश किया गया था, तब से यह इस सेगमेंट में लीडर बनकर उभरी है। कंपनी ने समय-समय पर इसे अपडेट भी दिया है और दिसंबर 2021 में बलेनो ने 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा भी पार किया है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बनकर उभरी है।
अब कंपटीशन में बने रहने के लिए मारुति सुजुकी ने बलेनो को फेसलिफ्ट अपडेट देने का फैसला किया है, जिसे कुछ हफ्तों में देश में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो मारूति सुजुकी ने नई बलेनो का प्रोडक्शन गुजरात में सुजुकी मोटर इंडिया के प्लांट में शुरू कर दिया है, जिसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। यानी नई बलेनो की लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।
LED हेडलैम्प और बड़ा टेल लैंप
लॉन्च होने पर 2022 बलेनो को पहले की तरह कंपनी के नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाना जारी रहेगा और इसकी कीमत टक्कर वाली होगी। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव मिलेंगे और इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। बलेनो के एक्सटीरियर में फ्लैट फ्रंट एंड, ग्रिल, LED DRL के साथ नए LED हेडलैम्प और बड़ा टेल लैंप शामिल होगा।
नई बलेनो अब पहले की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी दिखती है, जबकि इसके इंटीरियर में भी कई अपडेट जोड़े गए हैं। इसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 9.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है। बलेनो के टॉप स्पेक वैरिएंट में भी स्टैंडर्ड के तौर पर सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम मिलेगा।
पहले ज्यादा सेफ्टी फीचर
कार के अन्य अपडेट में एक नई मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले यूनिट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड डिजाइन में बदलाव और नीचे की एयर कंडीशनिंग वेंट के साथ-साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की एक यूनिट भी शामिल है। कंपनी कार के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस फोन चार्जर भी पेश करेगी। मारुति सुजुकी 2022 बलेनो की सेफ्टी पर एक्स्ट्रा ध्यान देगी। इसकी बॉडी मोटे और मजबूत ग्रेड वाले स्टील से बनी है। इन अपडेट के साथ यह भी संभव है कि कंपनी नई बलेनो के साथ 5 स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग पाने में लगी हुई है।