हिंदी सिनेमा जगत हर साल नए कलाकारों का खुले दिल से स्वागत करता है। पिछले साल 2019 में जहां कई स्टारकिड्स ने दस्तक दी तो वहीं कई ऐसे भी कलाकार रहे जो इंडस्ट्री में एकदम फ्रेशर होते हुए भी अपने सफरनामे की शुरुआत करने में कामयाब हुए। साल 2020 भी ऐसे ही तमाम कलाकारों का स्वागत करने को आतुर है। साल 2020 के पहले ही महीने में हिंदी फिल्म जगत में दस्तक देने जा रहे हैं ये चार नए कलाकार…
प्रियांक शर्मा
साल के पहले ही शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ में पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रहे हैं। इस कॉमेडी फिल्म में वह अक्षय खन्ना और रीवा किशन के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म है जो 3 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
रीवा किशन
फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से ही रवि किशन की बेटी रीवा किशन भी हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के लिए रवि किशन भी अपनी बेटी का भरपूर साथ निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में भी रवि अपना सब काम छोड़ कर बेटी की हौसला-अफजाई में पहुंचे थे।
 रुखसार ढिल्लों
रुखसार ढिल्लों
दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने के बाद रुखसार ढिल्लों फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। यह एक डांसिंग फिल्म है जिसमें उनके साथ विकी कौशल के भाई सनी कौशल भी रहेंगे। यह फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी। रुखसार किसी भी स्टार परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं।
 आलिया फर्नीचरवाला
आलिया फर्नीचरवाला
पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान और तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं। पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 31 जनवरी को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
 
	
 
 
						 
						