2020 में इन वेब सीरीज का लोग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

Fashion/ Entertainment

इन दिनों वेब सीरीज का चलन ज्यादा चल रहा है। ऐसे में साल 2020 में लोगों को इंतजार है नई-नई वेब सीरीज का। वैसे इस साल की दो वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज और जामात्र तो दर्शकों के लिए रिलीज हो ही गई है। बॉलीवुड की कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में आपको बताएंगे, जिनका बेशक ही बेसब्री से आपको इंतजार होगा।