स्टार्ट-अप्स नौकारी के लिए बेहतर रहा है साल 2019

Business

(www.arya-tv.com) उद्योग जगत में विकास ओर नीतियों की बात करें तो यह साल बेहद महत्वपूर्ण रहा है। सरकार ने स्टार्ट-अप्स की नौकरियां उत्पन्न करने की क्षमता को पहचाना है, एंजल टैक्स संबंधी समस्याओं का समाधान किया और जीएसटी सुधार पेश किए-ये सभी कदम उद्योग जगत के लिए मददगार साबित हुए हैं। ओयो के लिए 2019 बेहद रोचक रहा है। हमने अपने लक्ष्यों के अनुसार उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की, उद्योग जगत पर विशेष प्रभाव उत्पन्न किया। हमें विश्वास है कि आने वाला साल भी इतना ही सकारात्मक होगा।

हम भारत में अच्छा परफोर्मेन्स दे रहे हैं, साथ ही विभिन्न सेगमेन्ट्स एवं नए क्षेत्रों में मांग बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि 2020 में भी इसी संवेग को बनाए रखने में कामयाब होंगे। हमारे लिए तेज़ी से आगे बढ़ने का अर्थ है, एक ऐसे स्थायी कारोबार का निर्माण करना जो लाभ का मार्ग प्रशस्त करे। रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स के अनुसार, अगले साल के लिए मुझे उम्मीद है कि सरकार देश में इनोवेशन और उद्यमिता को सशक्त बनाने प्रयास जारी रखेगी, इसके लिए नीतियों को ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के लिए अनुकूल बनाया जाएगा तथा देश में स्टार्ट-अप्स पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा।

यह भारत के युवाओं और उद्यमियों के लिए अच्छा समय है। मेरा मानना है कि हम दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट-अप हाॅटस्पाॅट्स में से एक बन गए हैं। साथ ही भारत 5 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, इससे आने वाले समय में दूसरे, तीसरे, चैथे स्तर के शहरों में नौकरियों के सृजन एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

आज हाॅस्पिटेलिटी उद्योग, आईटी उद्योग से भी अधिक नौकरियों के अवसर उत्पन्न करता है, इसमें 50 लाख (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष) नौकरियां उत्पन्न करने की क्षमता है। ओयो में हमें गर्व है कि हमने भारत में 100,000 से अधिक आर्थिक अवसरों को सहयोग प्रदान किया और 2020 के अंत तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। व्यक्तिगत स्तर पर बात करूं तो मैंने इस साल दुनिया भर के हज़ारों ओयोप्रेन्यूर्स और प्राॅपर्टी मालिकों से बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी इस सीख को ऐसे कार्यशील विचारों में बदलना चाहता हूं, जो सुनिश्चित करें कि हर स्थान पर ओयो में चैक-अन करने वाले हर मेहमान को ओयो चुनने के कई और कारण मिलें।