मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानें क्या कहा प्रधानमंत्री ने

# ## National

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल का ये प्रथम सत्र है। इस सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा। ये सत्र आर्थिक विषयों पर चर्चा में केंद्रित रहे, वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपनी आरअथिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ सकता है। पीएम मोदी बोले कि वह चाहते हैं कि इस सत्र में आर्थिक मसलों पर चर्चा हो।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। शुक्रवार यानी आज बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा।