(www.arya-tv.com) बरेली के नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आज बरेली पहुंचकर एसएसपी का चार्ज संभाल लिया। वह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बरेली में कांवड़ियों के मामले में वह खुद देख रहे हैं। मौके पर पहुंचकर भी स्थिति के बारे में जायजा लिया जा रहा है।
कानून व्यवस्था प्राथमिकता
घुले सुशील चंद्रभान इससे पहले सीतापुर के एसपी थे। बरेली में रविवार को कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ से फायरिंग की गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद शासन ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को बरेली से हटाकर 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेज दिया।
नवागत एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्राथमिकता पर रहेगी। थानों में आने वाले हर फरियादी की सुनवाई होगी। महिला अपराध पर भी पुलिस अलग से काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता से बेहतर समन्व्य बनाकर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बरेली में अभी कांवड़ यात्रा महत्वपूर्ण है। अभी चार सोमवार हुए हैं, एक माह और भी है। थानों में हर थाना प्रभारी आने वाले लोगों से अच्छे व्यवहार से मिलेंगे। भ्रष्टाचार में यदि कोई पुलिसकर्मी मिलता है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।