नियमित दवाइयों में 20 फीसद उछाल

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के कारण पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही हैं। ऐसे में कई मर्ज से पीडि़त ऐसे बहुत लोग अपने प्रयागराज में भी हैं, जो नियमित दवाओं का सेवन करते हैं।

मालवाहक वाहनों और यात्री ट्रेन का संचालन पूरी तरह से बंद है। एक जिले से दूसरे जिले जाने में पाबंदी है तो दवा की पर्याप्‍त आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है। मांग के मुताबिक कई दवाओं के रेंज की आपूर्ति कंपनियां नहीं कर पा रही हैं। इससे बाजार में दवाओं की किल्लत हो गई है।

बाजार में दवा की किल्‍लत के कारण जेनेरिक दवाओं की कीमत में करीब 20 फीसद तक उछाल आ गया है। जल्द ही आपूर्ति नहीं सुधरी तो रेट का असर पेटेंट दवाओं पर भी पडऩा तय है। इस संबंध में इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है कि कंपनियों में दवा के लिए आर्डर लगाए गए हैं लेकिन माल न होने से इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

डायबिटीज की दवाओं में इंसुलिन के रेंज में ह्यूमन मिस्टार्ट, ह्यूमन इंसुलिन 30/70, लैंटसकार्टेज, ग्लाइकोनार्म जी-2 फोर्ट, जी-3 फोर्ट और ग्लाइकोनार्म जी-4 फोर्ट, थायराइड की दवाओं में थायनार्म 12.5, 25, 50, 75 और 100 एमजी की दवाओं की बाजार में कमी हो गई है।

मलेरिया की दवा हाइड्रोक्लोरोक्वीन, फल्सिगो इंजेक्शन, हार्ट की दवा वोंडीरो-5, फाइनेट-25, सीलोडेक और फ्लाई ग्लिपारिन, मिर्गी की दवा गिरोइन एवं गार्डीनॉल, गैस्टिक की दवा ओमेज और राजोडी, कफ सीरप जीडेक्स की भी किल्लत हो गई है।

डायबिटीज, हार्ट, थायराइड, मिर्गी, गैस्टिक आदि बीमारी के लिए मरीजों को नियमित दवाओं की जरूरत पड़ती है। इसलिए बाजार में इन दवाओं की कमी होने से मरीजों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं।