(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुनरक्षित बजट 20 अरब 50 करोड़ रुपये को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
- कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में सौगात
पुनरक्षित बजट में अधिष्ठान मद को बढ़ाया गया है, जिसमें पदाधिकारी और प्रधान कार्यालय का अधिष्ठान पर 2 करोड़ रुपये बढ़ाते हुए 32 करोड़ रुपये , समस्त जोनल कार्यालयों के अधिष्ठान, पेंशन पर 7 करोड़ रुपये बढ़ाते हुए 77 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव पास हुआ।
- कंप्यूटराइजेशन पर बढ़ाये गए 50 लाख रुपये
कंप्यूटराइजेशन मद में 50 लाख रुपये व्यय नए सॉफ्टवेयर के निर्माण हेतु बढ़ाये गए है। नगर निगम की व्यवस्थाओ को अप टू डेट करने के लिए आवश्यक कार्य किये जायेंगे।
- सफाई कर्मचारियों के लिए 308.50 रुपये प्रतिदिन के लिए जरूरी धन का किया जाएगा प्रबन्ध: महापौर
कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को बढ़ाये गए वेतन को देने हेतु आवश्यक धनराशि की बजट में व्यवस्था करने के लिए महापौर ने निर्देशित किया।
- स्वच्छता और कूड़ा उठान पर जोर, पेट्रोल डीजल का मद 7 करोड़ रुपये बढ़ाये गए
लखनऊ की स्वच्छता की सेहत सुधारने के लिए दृणसंकल्पित महापौर ने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए, एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए बढ़ाये गयी गाड़ियों हेतु पेट्रोल एवं डीजल में 7 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 38 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
- जलकल के अट्ठाइस लाख फायदे का पुनरक्षित बजट हुआ पास
कार्यकारिणी बैठक में जलकल विभाग का पुनरक्षित बजट आंशिक परिवर्तन के साथ 28 लाख रुपये के लाभ के साथ 1 अरब 72 करोड़ रुपये का पुनरक्षित बजट पास किया गया।
- चौथी किश्त के बेवजह विवाद को महापौर ने दिया विराम
महापौर संयुक्ता भाटिया ने 4थी किश्त जारी करने के विपक्ष द्वारा किये जा रहे बेवजह विवाद को थाम दिया। महापौर ने बताया कि वार्ड विकास निधि को स्वतः ही कवाटरली जारी करने हेतु मा० सदन द्वारा निर्णय लिया जा चुका है, जो जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी हो जाएगी, चैथी किश्त हेतु यदि कार्यकारिणी के माध्यम से निर्देश जारी करवाएंगे तो प्रोसेडिंग हस्ताक्षर होने तक चैथी किश्त रिलीज नही हो पाएगी। इसलिए लिए उसे नियमानुसार ही किया जाएगा।
- महापौर बनवाएंगी गुरु तेग बहादुर द्वार
महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा यहियागंज में यहियागंज गुरुद्वारे के पास गुरु तेग बहादुर स्मृति द्वार महापौर निधि से बनवाने प्रस्ताव महापौर संयुक्ता भाटिया के निर्देश पर लाया गया, जिसको नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
- साहेबजादे पार्क के लिए महापौर कराएंगी सभी बधाए दूर
सिख समाज के दशम गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया की ओर से आलमबाग गुरुद्वारे के पास साहेबजादे पार्क बनवाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया, इस हेतु समस्त बाधाओ को दूर करने के लिए भी महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया। महापौर ने कहा कि आज के युवाओं को प्रेरणा देने के लिए अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए साहबजादों ने जो अपना बलिदान दिया है उसको नई पीढ़ी तक पहुचाने के लिए पार्क बनवाया जाएगा।
- विकास नगर स्थित जर्जर मिनी स्टेडियम को विकसित करने हेतु खेल विभाग को दिया जाएगा
विकास नगर स्थित जर्जर मिनी स्टेडियम को पुनः विकसित करने और उसका संवर्धन करने हेतु खेल विभाग को दिया जाएगा, परंतु स्वामित्व नगर निगम का ही रहेगा। इससे स्थानीय लोगों को खेलने के लिए उपयुक्त स्थान प्राप्त हो सकेगा।
कार्यकारिणी बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, कार्यकरिणी सदस्य कौशलेंद्र द्विवेदी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।