(www.arya-tv.com) यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शहरों में अब 20-20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसको लेकर नगर विकास ने नगर निगमों से कार्य योजना और स्थानों की पूरी लिस्ट मांगी है। अभी तक शहरों में दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनाए गए थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 20 तक की जाएगी।
हर 9 किमी. पर एक चार्जिंग स्टेशन
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन व निर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 के तहत नगरीय परिवहन निदेशालय ने जुलाई माह में नगर निगमों को निर्देश दिए थे कि चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। जिसमें मानक था कि चार्जिंग स्टेशन के लिए न्यूनतम 180 वर्गफीट की जगह चाहिए। शहर में हर नौ किलोमीटर पर यह चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं।
6 गाड़ियां एक साथ होंगी चार्ज
चार्जिंग स्टेशन को लेकर मानक भी तय किए गए हैं। स्टेशन में एक बार में 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। स्कूटी और ई-रिक्शा भी चार्ज किए जा सकेंगे। एक कार 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। एक स्टेशन बनाने में करीब 40 लाख रुपए खर्च आएगा। चार्जिंग स्टेशन में प्रति यूनिट 18 रुपए हिसाब से पेमेंट करना पड़ सकता है।
एप से ही कट जाएंगे रुपए
आप जितना चार्ज करेंगे, उतनी यूनिट के हिसाब से आपके एप के वॉलेट से रुपए कट जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन में 3 तरह के चार्जर लगाए जाएंगे। एक चार्जर 60 वॉट का है, इसमें एक बार में 2 कारें चार्ज हो जाएंगी। एक चार्जर 22 किलोवॉट का है। इसमें एक बार में एक कार ही 50 मिनट में चार्ज हो पाएगी। करीब 500 रुपए में कार फुल चार्ज हो जाएगी। हालांकि ये रेट शहरों में घट-बढ़ भी सकते हैं।
