शहनाइयों की गूंज और सजावट की रौनक से शहर में एक बार फिर से विवाह सीजन की शुरुआत होने वाली है। शहर में 17 नवंबर से 6 दिसंबर यानी कुल 20 दिनों की सहालग में 20 हजार जोड़े विवाह के शुभ मुहूर्त में गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे। इतनी शादियां देख बाजारों में तो रौनक है ही, वैवाहिक समारोहों से जुडे़ गेस्ट हाउस, डीजे तक फुल हो गए हैं। इवेंट का जोर है।
टेंट कैटर्स एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार इस बार प्रतिदिन औसतन 1,500 विवाह समारोह होंगे। सीमित शुभ तिथियों के कारण गेस्ट हाउस, कैटर्स, टेंट और डेकोरेशन की मांग कई गुना बढ़ गई है। अधिकतर प्रतिष्ठान पहले से ही बुक हो चुके हैं और विभिन्न व्यवस्थाओं के दामों में 15 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है।
