2 साधुओ की हत्या पर इलाके में तनाव

UP

(Arya Tv Web Desk: Lucknow)

उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले में दो साधुओं की हत्या से इलाक़े में तनाव का माहौल है। मंदिर में सो रहे दोनों साधुओं की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

बिधूना पुलिस स्टेशन के कुदरकोट इलाक़े के ‘भयानक एक नाथ’ मंदिर में सो रहे तीन साधुओं पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। दो साधुओं की मौत हो गई। एक अन्य साधु को अधमारा हालत में सैफ़ई अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है। .” इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, पूरे बाज़ार को बंद करा दिया। कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई। लोगों ने पुलिस पर भी पर भी पथराव किया मजबूरन पुलिस को आंसू गैस छोड़ना पड़ा। Related image

लोगों के ग़ुस्से को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को बुलाना पड़ा. ज़िले के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया लेकिन लोगों में अब भी गुस्सा है।
बिधूना के क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि तीनों साधुओं को चारपाई से बांधकर बड़ी बेरहमी से मारा गया। मारे गए साधुओं में से एक की जीभ कटी पाई गई जबकि अन्य को भी धारदार हथियार से मारा गया है।