इजराइल के तेल अवीव में गोलीबारी में 2 की मौत, 10 घायल; पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर

# ## International

(www.arya-tv.com) इजराइल के तेल अवीव में गुरुवार देर रात फायरिंग हुई। यहां के डीजेनगोफ स्ट्रीट पर एक भीड़- भाड़ वाले एक रेस्टोरेंट में बंदूक धारी ने गोलीबारी की। हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, लोग 10 घायल है। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद इजराइली पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर भी जारी की है। उसे पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना वाले इलाके में कई बार और रेस्टोरेंट हैं। प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने कहा है कि हमलावर कहीं भी हो, हम उसे पकड़ लेंगे।इजराइल में बीते 2 हफ्ते में इस तरह की यह चौथा हमला है। आतंकी संगठन हमास ने हमले की तारीफ की है लेकिन अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।