2,496 फ्लैट, आठ हजार से ज्यादा पंजीयन, 21 नवंबर तक बढ़ाई गई अटल नगर योजना में पंजीयन की तारीख

# ## Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण की देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के कम दाम पर फ्लैट लोगों को पसंद आ रहे हैं। 21 नवंबर तक पंजीयन की तिथि बढ़ने से आवेदन की होड़ मची है। आठ हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं।एलडीए ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए डालीबाग स्थित सरदार वल्लव भाई पटेल और देवपुर पारा में अटल नगर आवासीय योजना लांच की थी। दोनों के ऑनलाइन पंजीयन एक साथ शुरू हुए। इसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना में बने 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित कर दिए गए। जबकि अटल नगर में निर्मित 2,496 फ्लैटों के पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 21 नवंबर तक कर दी। इस बीच आठ हजार से ज्यादा पंजीयन कराए गए हैं। इधर, 72 ईडल्ब्यूएस फ्लैट में नाम न आने वाले परिवार भी अटल आवासीय योजना के फ्लैटों के लिए पंजीयन करने लगे हैं।

देवपुर पारा में स्थित अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावर में कुल 2,496 फ्लैट बने हैं। इनमें 1,832 फ्लैट 1 बीएचके और 664 फ्लैट 2 बीएचके के हैं। ये फ्लैट 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं। इनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है। एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट का भी प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग आदि की पर्याप्त सुविधा दी गई है।