जब अंटार्कटिका पर पहली बार पड़े इंसान के कदम, साथ में 16 कुत्ते भी वहां पहुंचे थे

Uncategorized

(www.arya-tv.com)नॉर्वे के रोआल्ड एमंडसन दुनिया के पहले शख्स हैं, जो पृथ्वी के साउथ पोल पहुंचे थे। इसे अंटार्कटिका भी कहते हैं। रोआल्ड एमंडसन और उनकी टीम 14 दिसंबर 1911 को साउथ पोल पर पहुंची थी और वहां पहुंचकर नॉर्वे का झंडा फहराया था। एमंडसन की टीम में 3 पुरुष और 52 कुत्ते भी शामिल थे, लेकिन अंटार्कटिका पहुंचे थे सिर्फ 16 डॉग्स। बाकी डॉग्स को खा लिया गया था।

ये टीम 19 अक्टूबर 1911 को अंटार्कटिका के लिए निकली थी और करीब दो महीने की यात्रा के बाद वहां पहुंची। एमंडसन के बाद 1 नवंबर 1911 को नॉर्वे के ही रॉबर्ट स्कॉट की टीम भी साउथ पोल की तरफ निकली। लेकिन, उनकी टीम जब 17 जनवरी 1912 को यहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि एमंडसन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। साउथ पोल से लौटते समय स्कॉट की मौत हो गई।

नॉर्थ पोल से लौटते समय लापता हो गए एमंडसन
18 जून 928 में नॉर्थ पोल से लौट रहा एक विमान लापता हो गया। इसमें 55 साल के रोआल्ड एमंडसन भी थे। वो विमान आजतक नहीं मिल सका है। माना जाता है कि उसी विमान हादसे में एमंडसन की मौत हो गई। 2003 में भी एमंडसन और उस विमान में सवार लोगों के शव ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन ये कोशिश नाकाम ही साबित हुई।