एनसीसी ग्रुप लखनऊ की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन के मैदान पर 29 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। कैंप के प्रथम दिन कैडेटों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्यूमेंटेशन हुआ.
इस शिविर की औपचारिक शुरुआत 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं शिविर के कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने अपने उद्घाटन संबोधन के साथ किया. अपने संबोधन में कर्नल पाठक ने इस कैंप में हिस्सा लेने वाले लगभग 600 एनसीसी कैडेटों का स्वागत किया है.
कर्नल दिनेश कुमार ने विस्तार से दी जानकारी
इसी बीच स्कूलों एवं कॉलेजों से आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, केयरटेकर ऑफीसर्स तथा प्रशिक्षण से जुड़े सेना के पीआई स्टाफ का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण योजना, शिविर संबंधी हिदायतें एवं उनके खाने-पीने व रहने से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी.
कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने एनसीसी कैडेटों को कैंप से होनेवाले विभिन्न लाभों का जिक्र करते हुए कैडेटों का आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अधिकाधिक उत्साह व जोश के साथ अपना योगदान दें. शिविर का उद्घाटन भी कर्नल ने अपने संबोधन के साथ किया है,
शिविर में दिए जाएंगे यह प्रशिक्षण
गौरतलब है कि इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण जैसे फायरिंग हथियार ट्रेनिंग , ड्रिल, युद्ध कौशल, मानचित्र अध्ययन एवं रेडियो टेलीफोनी जैसे विषयों को पीआई स्टाफ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस की साथ कैडेटों को अन्य गुर भी सिखाए जाएंगे. इस दौरान कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई है.
इस दौरान कैडेटों को व्यक्तित्व विकास, सैन्य इतिहास, सामान्य ज्ञान, नेतृत्व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर स्कूलों एवं कॉलेजों की एएनओ एवं सीटीओ द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस कैंप के दौरान कैडेटों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 600 कैडेटों को ट्रेनिंग दी गई है. जिसमें हथियार चलाने से लेकर ड्रिल, युद्ध कौशल जैसे विषयों के बारे में सिखाया जाएगा.