19 जनवरी से NDA परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तरह करें आवेदन

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए NDA एक बेहतरीन करियर विकल्प है। जिसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 19 जनवरी 2021 तक होंगे। आपको बता दें कि इसकी लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मई महीने में होने से 12वीं के छात्रों को NDA की तैयारी के लिए बेहतरीन समय भी मिल रहा है। इन अतिरिक्त तीन महीनों में छात्र विस्तृत रूप से अपनी तैयारी कर सकते हैं। साथ ही यह तैयारी उनके बोर्ड्स व NDA (2) परीक्षा में भी काफी सहायक होगी। अगर आप भी 12वीं के बाद भारतीय सेना से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो हाथ से जानें न दें ये मौका।

एक तरफ जहां अन्य कोर्सेज के लिए छात्र लाखों रुपए की फीस भरते हैं तो वहीं NDA में दाखिला लेते ही अभ्यर्थियों को अच्छा मानदेय मिलने लगता है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वो भारतीय थल, वायु अथवा जल सेना में से किसी एक में अधिकारी के पद पर नियुक्त किए जाते हैं। जिसमें उन्हें लगभग 56000 रु. की शुरूआती सैलरी प्रदान की जाती है।

NDA की तैयारी के लिए safalta.com खास NDA/NA 2021 डीटेल बैच लाया है। इस 3 महीने के कोर्स में आपको 300 घंटे से ज्यादा की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज प्रदान की जाएंगी। साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक टेस्ट कराए जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार 200 से अधिक पीडीएफ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। साथ ही NDA परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट व ऐक्युरेसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सारे डाउट क्लीयर करने के लिए डाउट सेशन व प्रैक्टिस सेट भी प्रदान किए जाएंगे।