महाराष्ट्र में स‍ियासी भूचाल के संकेत! 18-19 MLA बदल सकते हैं पार्टी, क्‍या ग‍िरेगी NDA की सरकार?

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का असर महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव पर हो सकते हैं। राज्य में बीजेपी को निराशा हाथ लगी है। वहीं इंडिया गठबंधन एक बार फिर से मजबूत होता दिखाई दे रहा है। नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उलट फेर होने के संकेत मिल रहे हैं। खबरों की मानें तो 18-19 विधायक अजीत पवार की पार्टी का हाथ छोड़कर शरद पवार गुट में वापसी करना चाहते हैं।

रोहित पवार ने किया दावा

NCP(SCP) नेता शरद पवार के पोते रोहित पवार ने दावा किया है कि अजीत पवार की पार्टी (NCP) के कुछ विधायक लगातार संपर्क में हैं और NCP(SCP) में वापसी करना चाहते हैं। रोहित पवार ने कहा कि लगभग 18-19 विधायक पार्टी में लौटना चाहते हैं। लेकिन मुश्किल समय में जिन्होंने शरद पवार का साथ दिया है, वो पार्टी के लिए ज्यादा जरूरी हैं और वो हमेशा पार्टी की प्राथमिकता रहेंगे।

दो नेताओं की हुई जीत

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले NCP के दो नेता निलेश लंके और बजरंग सोनवणे शरद पवार की पार्टी में शामिल हुए थे। NCP(SCP) ने निलेश लंके को अहमदनगर और बजरंग सोनवणे को बीड लोकसभा सीट से टिकट दिया था। दोनों नेताओं को जीत मिली है। राज्य में इंडिया गठबंधन की अच्छी स्थिति देखकर कुछ विधायक पार्टी से संपर्क साधने में जुटे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव हो सकते हैं।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में अजीत पवार की पार्टी NCP ने सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी 9 और शिव सेना 7 सीटों पर जीती है। इसी के साथ महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार की NCP(SCP) को 8 सीटें, कांग्रेस को 13 , शिव सेना (यूबीटी) को 8 सीटें मिली हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के खाते में 29 सीटें गई हैं।

जल्द होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। ऐसे में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।