बरेली के संजय गुप्ता हत्याकांड में दो को उम्रकैद:17 साल छोटी पत्नी ज्योति ने पति को नींद की गोलियां दी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में एक साल पहले हुई ट्रक चालक संजय गुप्ता की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोनों कातिलों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इस केस में पुलिस ने कोर्ट में प्रभावी पैरवी की, जिससे दोनों पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सका। एडीजी- 10 बरेली की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। जिसमें हत्या करने वाली ज्योति गुप्ता और इसके प्रेमी अब्बास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

1 जून 2022 को हुई थी संजय की हत्या

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वैष्णोधाम कॉलोनी में यह वारदात हुई। कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी संजय गुप्ता इस कॉलोनी में अपनी पत्नी ज्योति के साथ किराए पर रहते थे। 1 जून 2022 को हुए ट्रक चालक संजय गुप्ता की हत्या में पुलिस ने संजय की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी अब्बास निवासी बिहारीपुर किशोर बाजार कोतवाली को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों में अवैध संबंध थे। पति संजय ने ज्योति को समझाया लेकिन फिर भी वह नहीं मान रही थी। जिसके चलते पति उसे पीटता था। इसी के चलते पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग रची थी।

पहले नींद की गोली खिलाई
संजय गुप्ता ने अपनी उम्र से 17 साल छोटी ज्योति से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ज्योति के अब्बार से अवैध सम्बंध हो गए। यह बात संजय को पता चल चुकी थी। संजय जब भी ट्रक पर आता जाता था तो पत्नी प्रेमी अब्बास को रात में घर पर बुलाती थी। संजय ने कई बार विरोध किया तो पत्नी नहीं मानी। इसी बात पर संजय अपनी पत्नी को बंधक बनाकर मारता पीटता था।

इसी से नाराज होकर घटना वाले दिन ज्योति ने पहले पति को नींद की गोली पनीर में खिलाई फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला दबाया। इसी दौरान होश आने पर पर संजय ने विरोध किया तो प्रेमी अब्बास ने पास पड़ी लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर संजय की हत्या कर शव छत पर पहुंचा दिया था। इसके बाद ज्योति ने पुलिस की सूचना दी थी कि पति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।

6 महीने पहलीे प्रेमी के साथ भागी थी ज्योति

सुभाषनगर के वैष्णोंधाम कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया गया। क्योंकि संजय गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहने लगा था। मूलत: बिहारीपुर निवासी अब्बास से उसकी पत्नी ज्योति के प्रेम संबंध हो गए।

दिसंबर 2021 में वह अपने प्रेमी अब्बास के साथ भाग गई। संजय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अब्बास के खिलाफ मुकदमा लिखा। बाद में ज्याति लौट आई तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

अपना घर छोड़कर किराए पर मकान लिया

संजय को जब पत्नी के अवैध सम्बंधों का पता चला तो वह सुभाषनगर क्षेत्र के वैष्णोंधाम कॉलोनी में किराए पर रहने लगा था। और वहीं पास में ही अपन मकान बनवा रहा था। उसके बाद भी ज्योति के अब्बास से अवैध संबंध खत्म नहीं हुए और अब्बास और ज्योति का मिलना-जुलना जारी रहा।

इस बात की भनक संजय को लगी तो वह ज्योति की पिटाई करता था। जिससे ज्योति और उसका प्रेमी संजय से परेशान होकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। पत्नी के फरार हो जाने के बाद संजय ने घर से निकलना बंद कर दिया था। वह अंदर ही अंदर घुटने लगा था। उधर पत्नी हत्या की प्लानिंग करने लगी।