बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला तीसरा आरोपी अरेस्ट:दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में 17 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुलसाकर ले जाने और जबरन रेप के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लड़की के परिजन लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं पीडित पक्ष का कहना है कि आरोपी समझौते के लिए दबाव बना रहे थे।

अपहरण में दर्ज कराया था मुकदमा

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 15 दिन पहले अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस फैजान और सरताज को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। वहीं तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने तीसरे आरोपी बिथरी चैनपुर निवासी इरशादउद्दीन को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रेप की धारा भी लगाई गई, तीनों ही आरोपियों ने उसके साथ अलग -अलग रेप किया था।