(www.aryya-tv.com) स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल फोटोग्राफी के लिए काफी किया जाता है और इसकी मदद से हम अपने हर छोटे-बड़े लम्हे को कैमरे में कैद कर सकते हैं। वहीं अब स्मार्टफोन यूजर्स के बीच सेल्फी का काफी क्रेज है। फोन में अगर शानदार फ्रंट कैमरा है तो आप खूबसूरत सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि फ्रंट कैमरा होने से आपको फोटो क्लिक करवाने के लिए किसी का इंतजार नहीं करना पड़ता।
जब मन किया सेल्फी क्लिक कर ली। ऐसे में ड्यूल सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन आपको बेहतर एक्सपीरियंस दे सकते हैं। अगर आपको लगता है कि ड्यूल सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे तो ऐसा नहीं है। यहां हम 15,000 रुपये की कीमत में मिलने वाले ड्यूल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 20MP + 2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Poco X2 में 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है और यह Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता हैै।