बीस लाख से ज्यादा कीमत की 15 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पुलिस ने पकड़ा

UP

(www.arya-tv.com) लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा पर मंगलवार रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15 टन प्रतिबंध मांगुर मछली के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पकड़े गये ट्रक में मछली की कीमत बीस लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस की सूचना पर मत्स्य और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

जेसीबी से गढ्ढा खोदकर मछलियों को जमीन में दबाया गया

लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया था कि पश्चिम बंगाल से हापुड़ के लिये ट्रक से मछली जा रहा है। डाफीटोल प्लाजा पर चेकिंग किया गया तो ट्रक से 15 टन प्रतिबंधित मछली बरामद किया गया। बंगाल के रहने वाले दीपचंद्र, सपन और पंजाब निवासी रेशम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वर्ष 2000 में इसे बेचना और पालना प्रतिबंधित कर दिया गया

तस्करों के अनुसार हापुड़ और अगल बगल के जिलों में मांगुर खूब बिकता है। एक टन की कीमत लाख रुपये से ऊपर होती है। मांगुर मछली को लेकर पिछले साल आठ लोगो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी पुलिस ने किया था। जिनका संबंध मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़ा था। दरअसल मांगुर मछली जिस नदी या तालाब में रहता, वहा दूसरे मछलियों और वनस्पतियों को खा लेता है।