लखनऊ में 87 कंपनी अर्धसैनिक बल के साथ 15 हजार पुलिस कर्मियों की निगरानी में होगा मतदान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी व पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वहीं इन जिलों की सीमा सील कर दी गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मतदान के लिए 87 कंपनी अर्धसैनिक बल के साथ 15 हजार पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगाया गया है।

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा। संदिग्ध व शरारतीतत्वों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग के लिए संबंधित जिलों की सोशल मीडिया सेल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। पीएसी व पुलिस के जवानों को भी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं। खासकर पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

डीके ठाकुर ने चुनाव में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को  दिए दिशानिर्देश

लखनऊ की नौ विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने चुनाव में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सभी पोलिंग सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ पुलिस के साथ ही गैर जनपदों से आने वाली पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मतदान कराएगी।

लखनऊ में चुनाव में तैनात अर्धसैनिक और पुलिस बल

  • अर्ध सैनिक बल : 87 कंपनी
  • पीएसी : पांच कंपनी
  • सिपाही : 6969
  • दरोगा : 636
  • महिला दरोगा : 27
  • इंस्पेक्टर : 81
  • महिला सिपाही: 1318
  • होमगार्ड : 6231