15 साल पहले जब करण जौहर के साथ दिखी थीं ‘पार्वती’ और ‘तुलसी’

Fashion/ Entertainment

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बेशक अब टीवी की दुनिया छोड़ राजनीति का रुख कर लिया हो लेकिन वह इनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। स्मृति ईरानी अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में स्मृति ईरानी करण जौहर और साक्षी तंवर के साथ दिखाई दे रही हैं। स्मृति की तरह ही साक्षी तंवर भी कहानी घर घर की में पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाकर मशहूर हुईं। ये तस्वीर 2005 की है जब वह साक्षी के साथ ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में पहुंची थीं।

स्मृति ईरानी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- फोटो में करण जौहर मुस्कुराते हुए, ध्यान दें मैं कितना पतली थी। इस तस्वीर में स्मृति साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। स्मृति की पोस्ट पर करण जौहर ने लिखा- ‘हे भगवान! शायद ये आखिरी फोटो होगी जब मैंने हंसते हुए फोटो क्लिक कराई हो और मैं ये क्या पहना हुआ हूं।’
आपको बता दें, साल 2000 में स्मृति ने सीरियल ‘आतिश’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ से छोटे परदे पर एंट्री ली। दोनों ही सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होते थे हालांकि, उन्हें पहचान एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली। जिससे वह घर-घर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं।
‘तुलसी वीरानी’ का रोल कर मशहूर हुईं स्मृति ईरानी को पहले एकता कपूर की टीम ने रिजेक्ट कर दिया था। स्मृति ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि, ‘मैं 20 साल तक टीवी से जुड़ी रही। इसने मुझे इंडियन पॉलिटिक्स में आने का प्लेटफॉर्म दिया और मैं इसके लिए हमेशा टीवी की आभारी रहूंगी। इसके अलावा, एकता कपूर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। कई लड़कियों के साथ जब मैं उनके यहां ऑडिशन देने गई थी तो मैं टीवी के लिए फिट नहीं थी। टीम के रिजेक्ट करने के बावजूद एकता ने मुझे शो के लिए सेलेक्ट किया।