प्रयागराज में ₹365 करोड़ के बजट से चौड़ी होंगी 13 सड़कें, 15 ROB पर भी हो रहा काम

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार सतत प्रयास कर रही है । महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से सड़कों में जाम की समस्या न हो इसके लिए अन्य शहरों से प्रयागराज को जोड़ने वाली 13 प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा 15 नए रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का भी निर्माण किया जा रहा है।

पहले फेज में खर्च होंगे 365 करोड़

लोक निर्माण विभाग निर्माण के अधिशासी अभियंता आशुतोष सिंह ने बताया कि जिले के जिन मार्गों से कुंभ की भीड़ शहर में दाखिल होगी वहां की सड़के चौड़ी की जायेंगी । इसी क्रम में जनपद के यमुना पार और गंगा पार की 13 सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। इसके लिए पहले फेज ₹365 करोड़ खर्च किए जाएंगे । 15 से 20 जून के आसपास इनके चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

जिले में 7 आरओबी इसी साल बनकर हो जाएंगे तैयार

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रेल पटरियों से जुड़े सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक बंद होने से जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए कुंभ नगरी में रेलवे ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज का जाल बिछेगा । प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि जनपद में बन रहे 15 रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से जाम की बची हुई समस्या से भी निजात मिल जायेगी । इन 15 आरओबी में 7 रेलवे ओवर ब्रिज इसी साल बनकर तैयार हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन सेना और रेलवे के अफसरों से वार्ता कर रहा है, ताकि भूमि तथा शासन स्तर से रुके सभी भुगतान किये जा सकें। वैसे जिन स्थानों में आरओबी का निर्माण होना है उनमें छिवकी, बेगम बाजार, जसरा यार्ड, सूबेदारगंज, जिगना -मांडा , भीरपुर-करछना , फाफामऊ और एसीपीएल प्रयागराज शामिल हैं ।