(www.arya-tv.com) अमेरिका के कंसास में स्थित विचिटा में एक विमानन संयंत्र में शुक्रवार को धमाका हो गया। जानकारी के मुताबिक धमाके की चपेट में आने से कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं। धमाके का कारण अभी भी पता नहीं चल सका है।
यह धमाका बीचक्राफ्ट के प्लांट पर हुआ। इसका संचालन टेक्सट्रॉन एविएशन करती है। यह कंपनी सिंगल और ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट का निर्माण भी करती है। अभी तक धमाके के चलते हुई क्षति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है।