12वीं पास लोग ऐसे विज्ञापन से कमा सकते हैं नाम और दाम दोनों

Technology
विज्ञापन के प्रभाव ने आज के जनमानस को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों की बिक्री के लिए विज्ञापन का ही सहारा ले रही हैं। फिल्म स्टार हों या फिर क्रिकेट के सितारे या कोई और सोशल सेलेब्रिटी जिसका आम जनता में अपना असर है, भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों का विज्ञापन करके मोटी कमाई कर रहे हैं। दरअसल, यह सारा खेल एडवर्टाइजिंग एजेंसियों एवं उनमें काम करने वाली टीम के द्वारा तैयार किया जाता है। एड (विज्ञापन) को बनाने से लेकर उसे मार्केट में सफलता पूर्वक पहुंचाने का श्रेय इस टीम का होता है, जिसके कारण कंपनी को लाखों-करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचता है। वैसे भारत में एडवर्टाइजिंग का इतिहास काफी पुराना है।
इंटर के बाद कर सकते हैं शुरुआत :
विज्ञापन इंडस्ट्रीज में प्रशिक्षित लोगों की मांग हमेशा से रहती है इसीलिए विज्ञापन से संबंधित कोर्स भी बाजार में मौजूद हैं। इन्हें करने के बाद इस क्षेत्र में पहचान बना सकते हैं। यदि आप प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आपको कम से कम 10+2 होना अनिवार्य है। इसके पश्चात आप दाखिला लेने के योग्य हो जाते हैं। वहीं अन्य कोर्यों के लिए स्नातक स्तर के लोगों की मांग की जाती है। कोर्स के दौरान छात्रों को विज्ञापन, विज्ञापन के प्रकार सेल्स एमोशन, ब्रांड इक्विटी, मार्केटिंग टूल्स, पंच लाइन लिखने, कॉपी राइटर, मीडिया प्लानिंग एवं मैनेजमेंट से संबंधित जानकारियां छात्रों को दी जाता है।

विज्ञापन का कार्यक्षेत्र :

एडवर्टाइजिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसका कार्यक्षेत्र बहुत फैला हुआ है। इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। ऐसे कुछ क्षेत्रों के बारे में आइए जानें विस्तार से –

क्रिएटिव डिपार्टमेंट :

इसके अंतर्गत कॉपी राइटर, विजुअलाइजर, फोटोग्राफर आदि आते हैं। जिसमें विज्ञापन के लिए स्लोगन, पंचलाइन लिखना, ग्राफिक्स, स्केचिंग संबंधी कार्य देखना, आकर्षक फोटोग्राफ्स खींचकर लाना जैसे कार्य शामिल हैं। इसमें उन लोगों की मांग ज्यादा होती है, जो लीक से हटकर कुछ सोचते हैं।

रोजगार के अवसर :

विज्ञापन इंडस्ट्री में कई अन्य सेक्टरों के शामिल हो जाने से यह रोजगार के बड़े फलक पर अपना लोहा मनवा रही है। इसमें छात्र अपनी सुविधानुसार कोई क्षेत्र चुन सकते हैं। प्रतिदिन खुलने वाली एड एजेंसियों में नए-नए लोगों की आवश्यकता महसूस होती है। आने वाले समय में भी इस क्षेत्र का भविष्य सुनहरा है।

आय :

शुरुआती दिनों में विज्ञापन कंपनियों में प्रोड्क्शन मैनेजर के रूप में कैरिअर की शुरुआत 15,000 रुपये मासिक वेतन के रूप में कमाये जा सकते हैं। 20,000 रुपये का मेहनताना एक कॉपी राइटर को आसानी से प्राप्त हो जाता है।

प्रमुख संस्थान :

1 : एडिटवर्क्स स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नोएडा
2 : एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
3 : मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली