12वीं की परीक्षा में नेहरू की नाकामियों पर सवाल पूछने पर भड़की कांग्रेस

# ## Education

मणिपुर में राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में छात्रों को भाजपा के चुनाव चिह्न बनाने और राष्ट्र निर्माण में जवाहरलाल नेहरू की चार नाकामियों के विश्लेषण करने को कहने के प्रश्नों पर कांग्रेस ने सख्त नाराजगी जताई है। भाजपा ने सोमवार को कहा कि राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र में प्रश्नों के चयन में उसकी कोई भूमिका नहीं है और इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए।

दरअसल चार-चार अंकों वाले इन दो प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जॉयकिशन ने कहा कि यह छात्रों के दिमाग में एक खास राजनीतिक विचारधारा को भरने का प्रयास है। वहीं भाजपा प्रवक्ता चोंगथम बिजॉय का कहना है कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है, संबंधित अधिकारियों ने पेपर तैयार किए हैं और उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।

उधर, काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के चेयरमैन एल महेंद्र सिंह का कहना है कि राजनीति विज्ञान के ‘भारत में दलीय व्यवस्था’ चैप्टर से परीक्षा नियंत्रक ने प्रश्नपत्र तैयार किए थे। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ऐसे ही सवाल अतीत में भी पूछे जाते रहे हैं। जब छात्रों से भाकपा के चुनाव चिह्न और संयुक्त राष्ट्र के लोगो बनाने को कहा जाता था।

नेहरू पर सवाल पूछने में कुछ भी गलत नहीं है। देश के पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाई थी। उसमें उनके नेतृत्व में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की बातें हो सकती है। – एन निंबस सिंह, प्रदेश भाजपा महासचिव