(www.arya-tv.com) कहते हैं की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और इसे किसी भी उम्र में निखारा जा सकता है. फिरोजाबाद में भी एक ऐसी कहानी देखने को मिली है, 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने बेहद कम उम्र में कथावाचक बनकर खूब नाम कमाया है. इस लड़की ने बेहद कम उम्र में कथावाचक बनकर पूरे भारत में अलग-अलग जगह पर कथाएं की है और अब उसे विदेश जाने का भी मौका मिला है.
फिरोजाबाद के आसफाबाद पर रहने वाली किशोरी बृज नंदनी ने बताया कि उसे बचपन से ही कथाएं सुनने, रामायण पढ़ने का शौक था. घर में मां से उसे काफी प्रेरणा मिली और उसने कथावाचक बनने का मन बनाया. इसके बाद पिता का उसे पूरा सहयोग मिला, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी पिता ने उसे गोकुल पढ़ाई के लिए भेज दिया.
अब तक कर चुकी है 32 कथाएं
उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ भागवत आचार्य की भी पढ़ाई की और अब भारत के कई राज्यों में वह कथाएं कर चुकी है. वहीं उसने बताया कि 16 वर्ष की उम्र में उसने अब तक 32 कथाएं की हैं. जिनमें जयपुर, कोटा, राजस्थान,आगरा समेत कई शहर है. कथावाचक ने बताया कि एक कथा का खर्चा एक लाख रुपये तक आता है, जिसमें वह अपनी कोई फीस नहीं लेती है.
अमेरिका से मिला है श्रीमद् भागवत का ऑफर
किशोरी बृजनंदनी ने बताया कि भारत में कथाएं करने के बाद अब उसे विदेश से भी ऑफर मिलने लगे हैं. जनवरी में उसे अमेरिका में कथा शुरू करनी है जिसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अमेरिका के लिए अब वह वीजा पासपोर्ट भी बनवा रही है. जिसके बाद कथा करने के लिए वह अमेरिका चली जाएगी.
.