(www.arya-tv.com) सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह कारोबार की शुरुआत में शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को बाजार की शुरुआत के साथ ही बीइसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 114.2 अंक यानी कि, 0.20 फीसद लुढ़क कर 57,582.26 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को बीइसई के साथ एनएसई पर भी गिरावट देखने को मिली। एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी भी सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 68.60 यानी कि, 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 17,128.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इससे पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। बीते शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को ट्रोडिंग खत्म होने पर बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 764.83 अंक यानी 1.31 फीसद की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक पर बंद हुआ था। बीते शुक्रवार को बीएसई के साथ साथ एनएसई में भी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मेन इंडेक्स निफ्टी 204.95 अंक यानी 1.18 फीसद टूट कर 17,196.70 अंक पर बंद हुआ था।