कोरोना नियंत्रण के लिए 11000 स्थलों को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये : नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ लखनऊ शहर में कोरोना के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम द्वारा विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ संक्रमण से रोकथाम हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 11000 स्थलों को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है।

इन जोनों में आवागमन को निषिद्ध करने के लिए बैरिकैडिंग व सीलिंग की कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त अधिक संक्रमण वाले 06 क्षेत्रों में बृहद कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है। इन कन्टेनमेन्ट जोन में नगर निगम द्वारा गठित मोहल्ला निगरानी समिति द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त बृहद कन्टेनमेन्ट जोन की 24×7 निगरानी के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित 51 स्थलों पर नगर निगम/स्मार्ट सिटी लखनऊ द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरो को स्थापित कराया जा रहा है।

उक्त सी.सी.टी.वी. कैमरो की लाइव फीड स्मार्ट सिटी स्थित आई.टी.एम.एस. कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध हो जायेगी, जिसको एक विशेष गठित टीम द्वारा मानीटर किया जायेगा। उपरोक्त सी.सी.टी.वी कैमरो के अधिष्ठापन से बृहद कन्टेनमेन्ट जोनों में व्यवस्थित एवं समुचित तरीके से निगरानी किया जाना सम्भव हो सकेगा तथा डिजीटल माध्यमों का उपयोग करते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी।