(www.arya-tv.com) चीन से लौटे मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से आगरा में कोविड टेस्ट कराने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। पिछले तीन महीने में जहां गिने-चुने लोग ही जांच कराने पहुंच रहे थे। वहीं पिछले दो दिनों में ये संख्या तेजी से बढ़ी है। मंगलवार को विदेशी पर्यटकों समेत 1063 लोगों की जांच की गई। राहत की बात है कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
खांसी-जुकाम की शिकायत के साथ आ रहे लोग
25 दिसंबर को चीन की यात्रा से लौटा 40 साल के मैनेजर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कोरोना जांच करने के लिए टीमें गठित कर दी गईं।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि 25 दिसंबर से पहले तक रोजाना औसतन 8-10 लोग जिला अस्पताल के कोविड बूथ पर नमूना देने के लिए आ रहे थे। इसमें भी अधिकांश खेल प्रतियोगिता में शामिल होने, नौकरी ज्वाइन करने समेत अन्य वजह के लिए आ रहे थे।
मगर, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब रोजाना 30-40 लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें 20-25 लोग खांसी-जुकाम की शिकायत भी बता रहे हैं। राहत की बात है कि इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो रही है।
1063 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग की जांच में विदेशी पर्यटकों समेत 1063 संदिग्ध लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग ने ताजमहल, आगरा कैंट और बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों से लोगों के नमूने लिए थे।
CMO डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद खासतौर से विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग और नमूने लिए जा रहे हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा ताजमहल से 300 के अलावा आईएसबीटी, आगरा कैंट, एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों से 1063 नमूने लेकर आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब भेजे थे, जहां इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।